बालिका को भगा ले जाने के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासिनी बालिका को शादी की नियत से बहलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत एक गांव से जुड़ी है।यहां क़ी निवासिनी एक महिला ने दी गई तहरीर में कहा है की शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे विष्णु कश्यप शादी करने की नियत से उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर लेकर चला गया है। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। महिला ने बालिका क़ो बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। मामले में महिला क़ी तहरीर पर पुलिस ने विष्णु कश्यप निवासी ग्राम सोनवार उलूकदास पुरवा कोतवाली कर्नलगंज के विरुद्ध बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।