विद्यालय के पूर्व प्रबंधक व दो अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत सदाशिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा समिति कर्मडीह कला से जुड़े एक बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने विद्यालय के पूर्व प्रबंधक सत्रोहन द्विवेदी और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
34 लाख के गबन का आरोप, फर्जी शपथ पत्र देकर खुद को बचाने की हो रही कोशिश
शिकायत में बताया गया कि शत्रोहन द्विवेदी संस्था की कृषि योग्य भूमि से होने वाली आय और विधायक निधि से मिले धन को गबन कर रहे थे। उन्होंने लगभग 34,33,755 रुपये निकालकर निजी उपयोग में खर्च कर लिये। इसके साथ ही, उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी अयोध्या के समक्ष एक फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें कहा गया कि संस्था की कोई आय नहीं है और इसका ऑडिट कराना जरूरी नहीं है, जबकि संस्था के खाते का संचालन स्वयं वह ही कर रहे थे।
अध्यक्ष से जबरन दस्तावेजों पर कराए गए हस्ताक्षर, जान से मारने की धमकी
राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बीते 6 फरवरी को जब वे डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी अयोध्या में पेशी के बाद लौट रहे थे, तभी चंदापुर पुलिया के पास सत्रोहन द्विवेदी ने उन्हें रोककर अवैध तमंचा दिखाया। जबरन कुछ सादे कागज और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिए। मामले की शिकायत थाने के साथ पुलिस अधीक्षक से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में थाना प्रभारी वजीरगंज ने बताया क़ी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।