उत्तर प्रदेशगोण्डा
बेटे व बहू ने बुजुर्ग वृद्ध मां को पीटा, मुकदमा दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव में रिश्ते को तार-तार करते हुए सगी बहू और बेटे ने लाठी-डंडे से बुजुर्ग महिला को पीटकर बेहोश कर दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
नगवा गांव के पंडित पुरवा की रहने वाली बुजुर्ग महिला संवला देवी पत्नी राम बुझारत ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की शाम करीब 05 बजे भूसे के लेन-देन को लेकर उसका बेटे अर्जुन व बहू मुस्कान उर्फ सुमन ने लाठी-डंडे से मारा-पीटा। पीड़िता ने बताया कि चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई थी। आरोप लगाया है कि दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।