बैंक के कैशियर पर हमला करने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत मैजापुर निवासी आशुतोष त्रिपाठी की तहरीर पर परसपुर पुलिस ने रत्नेश कुमार तिवारी और दुर्गेश तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आशुतोष त्रिपाठी, जो पंजाब नेशनल बैंक शाखा भौरीगंज में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 27 फरवरी की शाम करीब 4 बजे जब वह बैंक से रुपये लेकर एटीएम में डाल रहे थे, तभी रत्नेश तिवारी पैसा निकालने आया। कैश डालने के बाद उसे पैसे निकालने के लिए कहा गया, लेकिन वह झगड़ा करने लगा। कुछ समय बाद दुर्गेश तिवारी और रत्नेश तिवारी पहुंचे और गाली देने लगे मना करने पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे कैशियर को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।