उत्तर प्रदेशसीतापुर
भदफर में हुई आगजनी मामले में, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। विगत बुधवार की सुबह करीब 11:00 थाना लहरपुर क्षेत्र के भदफर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई गई थी । पीड़ित गुड्डू त्रिवेदी जगदीश प्रसाद त्रिवेदी ग्राम भदफर थाना लहरपुर जिला सीतापुर ने पड़ोस के ही रहने वाले ऋषभ पुत्र सुनीत व विनय पुत्र स्व समलिया प्रसाद पर पुरानी रंजिश मानते हुए आग लगाने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ भदफर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पीड़ित की तहरीर पर लहरपुर थाने में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।