सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत मामले में पिता पुत्र पर केस दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के थाना क्षेत्र के इटियाथोक- तेलियानी मार्ग पर बड़की पंडरी गांव के समीप गन्ना लदे झाले से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत के मामले में ट्रैक्टर सवार पिता, पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि रविवार देर शाम को तेलियानी कानूनगो गांव निवासी जनार्दन प्रसाद पुत्र फूलचंद व शिवा पुत्र लोधे मोटरसाइकिल से इटियाथोक बाजार की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बड़की पंडरी गांव के पास गन्ना लदे झाले से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जनार्दन की कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल शिवा नें उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक युवक के पिता फूलचंद की तहरीर पर इटियाथोक पंचायत के मैसर पुरवा गांव निवासी मोहर्रम अली व उनके पुत्र अफजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। श्री पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर व झाले कब्जे में ले लिया गया है। वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।