धोखाधड़ी के आरोप में पांच शिक्षकों पर संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिन्दी दैनिक
इटियाथोक, गोण्डा। मिली जानकारी के अनुसार, लाखों रूपयों की ठगी करने वाले शिक्षक समेत पांच लोगों के खिलाफ एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने धोखाधड़ी सहित सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरैय्या झूम्मन गांव निवासी पीड़ित अश्वनी जायसवाल के द्वारा एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में गांव निवासी शिक्षक वीरेंद्र पाल पर अपने परिजनों व एक मित्र के साथ मिलकर शेयर मार्केट व जमीन में बिजनेस पार्टनर बनने के नाम पर कई किस्तों में 30 लाख रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया था। एसपी ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर सीओ सदर को जांच सौंपी। सीओ द्वारा जांचों उपरांत प्रेषित किए गए आख्या रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा इटियाथोक पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश के अनुपालन में स्थानीय पुलिस ने हरैय्या झूम्मन गांव निवासी, शिक्षक वीरेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल, रीता पाल, शुभम पाल व चंदन कश्यप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायती पत्र में पीड़ित द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि शिक्षक वीरेंद्र पाल व उनके परिजनों द्वारा क्षेत्र के कई अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपए का गबन किया है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि मामले मे पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।