आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का शिक्षक पर आरोप, मामला दर्ज
आईजी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। नाबालिक छात्रा की आत्महत्या करने के मामले में छात्रा के भाई की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने कई दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है । मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौली गांव की है । जहां पर बीते 14 दिसंबर की देर शाम को चित्र मुनि दुबे की पुत्री जानवी उम्र लगभग 16 वर्ष का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला था । देर रात्रि में सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया । मामले में मृतका के भाई अनुराग दुबे ने अपनी मृतक बहन को परेशान करने का एक शिक्षक पर आरोप लगा कर थाने पर शिकायत किया था वही मामले में कार्यवाही न होने पर पुलिस कप्तान सहित आईजी अयोध्या से भी शिकायत किया । आईजी अयोध्या के निर्देश पर आरोपी शिक्षक लवकुश सिंह के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में हैदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । वही मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जांच कार्यवाही चल रही है ।