उत्तर प्रदेशगोण्डा
नाबालिग को अगवा करने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी नाबालिक नाबालिक बालिका को उसके गांव के युवक सहित तीन लोगों द्वारा मिलकर अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
नाबालिक बालिका की मां ने बताया कि गांव के युवक ने अपने पिता एवं चाचा की मदद से उसकी बेटी को गुरुवार की रात अगवा कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर बगिया चरसड़ी निवासी सूरज, श्रीचन्द्र, फूलचंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।