घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के थाना परसपुर एक गांव में रिश्तेदारी में आये युवक द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी है। यहाँ के निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात्रि में अपने घर पर मौजूद था कि अपने रिश्तेदारी में आये युवक बरखी निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना कोतवाली कर्नलगंज जिनकी रिस्तेदारी गांव के लल्लू के यहां है, घर में घुस आये और बहन के साथ अश्लील हरकत करने लगे तथा गलत नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे। उसके हल्ला गुहार करने पर घर वालों ने उसको मौके पर पकड़ लिया। हल्ला गुहार सुनकर उसके रिश्तेदार लल्लू, रंजीत, कुलदीप तथा गंगाप्रसाद लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर चढ़ आये और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लोनियन पुरवा पूरे अजब निवासी लल्लू, रंजीत, कुलदीप तथा गंगा प्रसाद तथा बरखी निवासी प्रतापपुर कोतवाली कर्नलगंज के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।