बिना काम कराये करोड़ों रुपए के भुगतान व फर्जीवाड़ा मामले में मुकदमा दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के विकास खंड पंडरीकृपाल में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए के भुगतान बिना कार्य के बंदरबांट की पुष्टि होने पर करोड़ों के घोटाले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में पंडरी कृपाल विकास खंड के वरिष्ठ सहायक बृजेश दूबे ने नगर कोतवाली में हरिश्चंद्र प्रजापति तत्कालीन खंड विकास अधिकारी व उपायुक्त मनरेगा, अंगद सिंह कुशवाहा तत्कालीन अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, रमेश कुमार तत्कालीन अवर अभियंता लघु सिंचाई, संजीव कुमार वर्मा तत्कालीन लेखाकार, कृष्ण कुमार मिश्रा तत्कालीन लेखाकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017-18 व 2018-19 में विकास खंड पंडरी कृपाल में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए के भुगतान बिना विकास कार्य कराए कर लिया गया।शिकायत होने पर जब जांच की गई तो तालाब के निर्माण एवं सड़क निर्माण कर करोड़ों के घोटाले की रिपोर्ट विकास खंड के वरिष्ठ सहायक बृजेश दुबे द्वारा नगर कोतवाली में दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि दरियापुर हरदोपट्टी में नाम बच्चा के खेत से श्री राम प्रधान के खेत तक भूमि विकास के नाम पर स्वीकृत 3.74 लाख के सापेक्ष तीन 2.8 लाख का भुगतान, मलारी में खजुहा तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर 9.5 लाख रुपए स्वीकृति के सापेक्ष 9.81 लाख का भुगतान, टिकरिया ग्राम में संतराम के क्षेत्र से रामापुर बॉर्डर तक भूमि विकास के नाम पर 6.55 लाख रुपए का फर्जी भुगतान, टिकरिया में ही गो आश्रय केंद्र में तालाब के नाम पर 5.38 लाख रुपए का भुगतान, चिलबिला खट्टीपुर में लक्ष्मी नगर तिराहा खड़ंजा से भगवान दास तक मिट्टी पटाई के आंशिक पटाई कर 6.80 लाख रुपए का भुगतान, बेरिया चैन के गौ आश्रय केंद्र में 13.05 लाख रुपए का भुगतान, जबकि टिरिया में गौ आश्रय केंद्र आदि में करोड़ो रुपए का बंदरबांट किया गया है।