उत्तर प्रदेशप्रयागराज
मेजा, फूलपुर तथा हंडिया ग्राम न्यायालय में लघुवाद व सिविल वाद से संबंधित वादों का किया जा सकता है निस्तारण

प्रयागराज १८ अक्टूबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज ने बताया है कि जनपद में ग्राम न्यायालय मेजा, फूलपुर तथा हंडिया का गठन किया जा चुका है, जिसमें लघुवाद से संबंधित व सिविल वाद से संबंधित वादों का निस्तारण किया जा सकता है। समस्त आमजनमानस ग्राम न्यायालय मेजा, फूलपुर तथा हंडिया में लंबित वादों के निस्तारण हेतु अपने ग्राम न्यायालय में स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से संपर्क कर अपने वादों का निस्तारण कर सकते हैं।