ग्रामपंचायत झझरी में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे व्यक्तिगत लाभार्थीपरक तालाब खुदाई का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा 22 जनवरी, 2025। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के द्वारा विकास खण्ड-झझरी की ग्राम पंचायत-झझरी में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे व्यक्तिगत लाभार्थीपरक तालाब खुदाई का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी झझरी उपस्थित रहे, निरीक्षण के दौरान 02 कृषक श्री रक्षाराम एवं श्री राम केवल के व्यक्तिगत तालाब के खुदाई का कार्य कराया जा रहा है।
तालाब में इनलेट-आउट लेट, सूचना बोर्ड, बन्धे का ड्रेसिंग का कार्य एवं तालाब के लेबलिंग का कार्य नहीं कराया गया, कार्य दो दिन से बन्द है, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि कार्य पंजीकृत श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए उपायुक्त, श्रमरोजगार एवं खण्ड विकास अधिकारी झझरी को निर्देशित किया गया कि 07 दिवस के भीतर उक्त कमियों को दूर कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं मस्टर रोल के अनुसार श्रमिकों से मजदूरी भुगतान की पुष्टि भी करें तथा प्रत्येक निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से पहले सूचना बोर्ड स्थापित कर पूर्ण विवरण दर्शाया जाए।
निरीक्षण के दौरान तालाब खुदाई के समय काफी मात्रा में गन्दगी पायी गयी तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये, जिसके लिए उनका दिनांक 22.01.2025 का एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुए तत्काल सफाई करवाये जाने का निर्देश दिया गया।