आपसी सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार, अफवाहों पर न दें ध्यान

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। आगामी त्योहारों को लेकर गुरुवार को नकैला ग्राम पंचायत में में एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। होलिका, होली व रमजान, ईद-उल-फितर आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की। कहा कि करते हुए त्योहारों में पूर्व में हुए विवादित स्थलों पर नजर रखने तथा रिहर्सल करने के थाना प्रभारी सकरन कृष्ण कुमार को निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी बिसवा सतीश चन्द्र ने दो टूक में कहा कि परंपरागत तरीके से ही त्योहार मनाया जाए, किसी तरह की कोई नई परंपरा की शुरूआत न की जाए, अगर ऐसा किसी ने करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि शासन की प्राथमिकता और सुप्रीमकोर्ट का निर्देश है कि लाउडस्पीकर, डीजे का आवाज सीमित रखे। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके लिए आयोजकों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक भी की जाए।
क्षेत्राधिकारी बिसवा सतीश चन्द्र ने कहा कि त्योहारों पर होने वाले विवादों के क्रम में पूर्व से चली आ रही आपसी विवाद भी आने वाले त्योहार पर भी बात बढ़ सकती है। ऐसे विवादों का पता कर सुलह-समझौता कराने का प्रयास करें। किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट न करें और नारे न लगाएं। सभी कर्मचारी त्योहार को लेकर अलर्ट मोड में रहे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। महाशिवरात्रि से होलिका दहन, होली एवं रमजान, ईद तक जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए।
आज की बैठक में गांव के मंदिर व मस्जिद के पुजारी व मौलाना के साथ ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।