माता-पिता का सम्मान न करने वाले मनाएं वैलेंटाइन डे- देवकीनंदन ठाकुर
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/e2d994b7-30f7-4522-afb0-f92d37179637.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर के सानिध्य में 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्री शिवमहापुराण कथा – 6 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है।
मंगलवार को सप्तम दिवस पर 2 लाख 65 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, पूजा-अर्चना और अभिषेक का भव्य आयोजन सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। पूजन और अभिषेक के पश्चात सभी पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
सोमवार को कथा से पूर्व पूज्य महाराज श्री ने देवांश जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रयाग समिति ने देवांश जी को 51 किलो फूलों की माला पहनाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।
कथा में महाराज श्री ने वैलेंटाइन डे पर कहा कि यह हमारे भारतीय संस्कार और पारंपरिक सभ्यता के अनुरूप नहीं है, और इसे फैलाने का उद्देश्य हमारी संस्कृति को नष्ट करना है। महाराज श्री ने सभी सनातनी बेटों और बेटियों से निवेदन किया, कि वे इस दिन को मनाने से बचें और अपने संस्कृति, परिवार और माता-पिता के सम्मान को प्राथमिकता दें। वही लोग वैलेंटाइन डे मनाने जाएं, जिन्हें अपने माता-पिता का सम्मान और संस्कार की कोई अहमियत नहीं है।
महाराज श्री ने कहा सनातन बोर्ड निर्माण अत्यंत आवश्यक है और आज पूर्णिमा के दिन हम भगवान से प्रार्थना करते है कि जल्द ही सनातन की सुरक्षा के लिए सनातन बोर्ड का गठन हो। हमें 5 करोड लोग चाहिए जो सनातन के लिए खड़े हो, जो सनातन की रक्षा के लिए एकजुट हो।
महाराज श्री ने राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी ने संगम में आकर पवित्र स्नान किया और सनातन धर्म के ध्वज को ऊंचा किया है। हम सभी सनातनियों को आप पर गर्व है।