रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

प्रयागराज 22 नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने रोटरी रॉयल्स, रोटरी एलीट और रोटरी संगम के सहयोग से झूंसी स्थित लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज में लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम करना था। कैंप में २४४ छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए रोटेरियन डॉ. संगीता, जिला चेयरपर्सन – सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन और जागरूकता ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम बहुत जरूरी है क्योंकि भारत में 90% कैंसर मामले सर्वाइकल कैंसर से संबंधित होते हैं।
डॉ. नूपुर खरे ने बताया कि इस कैंप में प्री और पोस्ट काउंसलिंग, सहमति प्रक्रिया, वैक्सीन प्रशासन, आवश्यक दवाओं का वितरण और वैक्सीनेशन कार्ड जारी किए गए। पूरी प्रक्रिया डॉ. संगीता और रोटेरियन डॉ. अर्पित बंसल की प्रशिक्षित और तकनीकी टीम द्वारा संभाली गई।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राधा ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य समाज को कैंसर मुक्त बनाना है और इसके लिए सभी को सहयोग देना चाहिए। इस वैक्सीनेशन की कीमत ₹3000 प्रति डोज है, लेकिन रोटरी इसे निःशुल्क प्रदान कर रहा है।
रोटरी के इस प्रयास से न केवल कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि लड़कियों और महिलाओं की सेहत में सुधार होगा।
इस अवसर पर रोटेरियन नीरज मेहरोत्रा DGRH पंकज जैन AG पूनम रे, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज आदि उपस्थित रहे