प्रेमनगर और सुरेश शर्मा नगर में दो महिलाओं की चैन लूटी

बरेली । बारादरी के सुरेश शर्मा नगर बदमाश दो वृद्ध महिलाओं की चेन लूटकर फरार हो गए। बारादरी में बदमाशों ने तमंचे के बल पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सुरेश शर्मा नगर निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे उनकी मां ऊषा सिंह घर के दरवाजे पर लगे कड़ी पत्ता तोड़ने गई थीं। तभी मंदिर के पास तिराहे पर खड़े काले रंग की पल्सर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनकी मां पर तमंचा तानकर पेंडल समेत चेन लूट ली। मां के चीखने पर वह पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया तो उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद बदमाश कॉलोनी के गेट की ओर भाग गए। सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। उनकी तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।दूसरी घटना प्रेमनगर में नेहरू पार्क कॉलोनी निवासी रोहित अग्रवाल की मां साजना अग्रवाल के साथ हुई। रोहित ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब पौने सात बजे उनकी मां कॉलोनी में ही ठेले पर सब्जी लेने गई थीं। वहां से लौटते समय बाइक पर आए दो बदमाश उनकी मां की चेन छीनकर फरार हो गए। उनकी तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।