चमोली जिले को सबसे ज्यादा टीचर मिले

देहरादून: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही 789 अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जायेगी. प्रवक्ता संवर्ग के इन शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में कला वर्ग के तमाम विषयों के लिए नियुक्त किया जायेगा. इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को अतिथि प्रवक्ताओं को जिला और विषयवार जल्द से जल्द नियुक्ति देने के निर्देश दिये हैं.
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रवक्ता संवर्ग के खाली पड़े पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया था, जिसके चलते समय-समय पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत विभाग की ओर से खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है.
इसी क्रम में विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और राज्य लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता शिक्षकों के मिलने में हो रही देरी को देखते हुये एक बार फिर कला वर्ग में 789 और अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती दी जायेगी, जिसमें हिन्दी विषय में 193, भूगोल 90, अर्थशास्त्र 194, नागरिकशास्त्र 217 और इतिहास विषय में 95 अतिथि शिक्षक शामिल हैं.
इन सभी अतिथि प्रवक्ताओं को मेरिट के आधार पर जिले आवंटित कर दिये गये हैं, जहां तमाम राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन सभी अतिथि शिक्षकों को संवर्गवार और विषयवार नियुक्त दी जायेगी, जिसमें से चमोली जिले में तमाम विषयों के 101 अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती दी जायेगी.
इसी क्रम में पिथौरागढ़ में 98, पौड़ी 154, अल्मोड़ा 90, उत्तराकशी 22, टिहरी 61, नैनीताल 39, चम्पावत 44, बागेश्वर 55, रूद्रप्रयाग 61, देहरादून 19, ऊधमसिंह नगर 42 और हरिद्वार में 03 अतिथि शिक्षक शामिल है. कला वर्ग के इन सभी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में दी जायेगी. इससे पहले विभाग की ओर से विज्ञान वर्ग में 157 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई थी.