सफलता के लिए लगातार श्रम करने की जरूरत: चन्द्रशेखर प्रजापति

एस.डी.एन. लाइब्रेरी कंदुनी में नये वर्ष पर हुई मोटीवेशनल संगोष्ठी
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर बिसवा : एस.डी.एन. लाइब्रेरी में नये वर्ष के उपलक्ष्य में एक मोटीवेशनल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद और साहित्यकार डॉ देवेंद्र कश्यप ‘निडर’ ने छात्रों को सफलता के मार्ग पर चलने का आवाह्न किया। उन्होंने काव्यमयी पंक्तियों से उद्घोष करते हुए कहा कि आलस के पहाड़ को तोड़ो तो मंजिल मिल जायेगी। संघर्षों से मुंह मत मोड़ो तो मंजिल मिल जायेगी। इतिहासों के स्वर्णिम पन्ने ये कहते हैं रातों दिन, अनुशासन की डगर न छोड़ो तो मंजिल मिल जायेगी। विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने शिक्षा के महत्व और आत्म-विकास पर जोर दिया और कहा सफलता के लगातार श्रम करने की जरूरत है। संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक कुमार मोहित ने छात्रों को नये वर्ष में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया और लाइब्रेरी की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। एस.डी.एन. लाइब्रेरी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।इस मौके पर सचिन, अनिकेत, अभिषेक, अनुज, तंशिका ,शिखा, अनीता, रोली वर्मा, मोनू, शोभित,विपिन, पंकज ,मंजीत आदि प्रतियोगी उपस्थित रहे।