गुजरात जहाज क्रैश में जान गंवाने वाले प्रयागराज के सौरभ के घर पर मचा कोहराम
प्रयागराज 06 जनवरी
गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से जान गंवाने वाले सेना के तीन जवानों में एक सौरभ यादव प्रयागराज के रहने वाले थे। कौशाम्बी जिले के अलीगंज कोखराज के मूल निवासी ज्ञान सिंह के पुत्र सौरभ यादव का परिवार प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में रहता है। रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सौरभ के दो बेटे हैं। वर्तमान में सौरभ भारतीय तट रक्षक गुजरात में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बता दें कि गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया था। इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पायलट और को-पायलट शामिल हैं। रविवार दोपहर गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।