फार्मर रजिस्ट्री हेतु चौपाल का हुआ आयोजन क्षेत्रीय लेखपाल रहे मौजूद।
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड मुरादनगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु शासन स्तर से फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने हेतु जन चौपाल का आयोजन करने के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में फार्मर रजिस्ट्री हेतु चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल का नेतृत्व क्षेत्रीय लेखपाल ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार शासन के आदेशानुसार सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के वार्ड मुरादनगर में क्षेत्रीय लेखपाल विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक चौपाल का आयोजन किया गया इस चौपाल के माध्यम से किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन पंजीयन के लिए विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर गन्ना समिति हरगांव से मुरादनगर के डेली गेट जगत नारायण अवस्थी सभासद शोएब खां,मनोहर लाल,इक्तेदार खां,श्याम नाथ,चंद्र भाल, मिश्री लाल, रफिउल्ला, प्रकाश,ऋषिराज अमित राज,विनय राज,रंजीत विशाल राज,शिवनाथ, वीरेन्द्र सिंह,बजरंगी, समीउल्ला खां,नंद किशोर आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।