उत्तर प्रदेशगोण्डा

छपिया-गोदही चार किलोमीटर लम्बा मार्ग तीन दिन में होगा गड्ढा मुक्त: प्रिन्स मल्ल 

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत आने वाला छपिया- गोदही जर्जर मार्ग से होकर गुजरेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले 400 नौनिहाल।

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सडकों के गड्ढा मुक्त अभियान का नही दिखा असर: अब नौनिहाल इसी गडढो के बीच होकर तय करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा मे अपना भविष्य

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के शुरू होने के चन्द दिन बाकी बचे हैं। प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत आने वाला एनएच 727 जी मुख्य मार्ग से जुड़ा छपिया – गोदही जर्जर मार्ग के किनारे लगी झाडियो के बीच स्थित राम लखन शुक्ल स्मारक इंटर कॉलेज बखरौली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी जर्जर मार्ग से होकर चार सौ नौनिहाल प्रति दिन चलकर परीक्षाओं का सामना करेंगे। विभाग का कहना है की जल्द सडको का गड्ढा भरवाकर दुरूस्त कर दिया जायेगा।

विकास खण्ड छपिया अन्तर्गत आने वाला दर्जीकुआ- हरैया मार्ग NH 727G से चार किलोमीटर लम्बा छपिया- गोदही मार्ग पर स्थित राम लखन शुक्ल स्मारक इंटर कॉलेज बखरौली छपिया मुख्य मार्ग से मात्र एक किलोमीटर के दूरी पर है। यह क्षेत्र के पुराने शिक्षण संस्थानो शुमार है। यहां 6 से लेकर 12 तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। सड़क मार्ग काफी जर्जर है सड़क के दोनो तरफ की पटरियां टूटकर गायब हो चुकी हैं। सड़क के बीच-बीच मे बडे-बडे गड्ढे हैं यहां देखने मे सड़क नही गड्ढे दिखाई पडते हैं। इतना ही नही सड़क के किनारे लगी झाडियां ऐसे मे समस्या और बढा देती हैं। इन्हीं सडकों के बीच होकर नौनिहालों को अपने आने वाले भविष्य का सपना संजोकर साइकिलों से व पैदल यात्रा कर गिरते परते चोटिल होकर प्रतिदिन विद्यालय पहुंचना पडता है। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश गड्ढा मुक्त सड़क का भी असर यहां नही दिखाई पड़ा। गड्ढा मुक्त के नाम पर एक रोडे भी नही पड़े। इस मार्ग का जिम्मा प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग गोण्डा का है,लेकिन सड़क मार्ग देखकर आप को ऐसा लगेगा की या तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का क्रियान्वयन करने का विभाग के अधिकारियो ने उचित नही समझा या फिर इन जिम्मेदार अधिकारियों की सड़क पर निगाह ही नही गयी की गड्ढा युक्त की श्रेणी मे होते हुए गड्ढा मुक्त कराया जाए। अब यूपी बोर्ड की परीक्षाये 24 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा शुरू होने में मात्र 4 दिन शेष बचे हैं लेकिन एनएच से जुड़ने वाले इस मार्ग के अपने जर्जर हालत में होते हुए 400 नौनिहालो को प्रतिदिन की भांति इस महत्वपूर्ण यूपी बोर्ड परीक्षाओ में शामिल होने की बाट तलाशनी है। अब सालो-साल परीक्षा की तैयारी कर इस मार्ग से गुजरने को लेकर नौनिहालो से ज्यादा उनके अभिभावको को चिन्ता सता रही है की इस टूटी हुई सड़क पर एक बार इस महत्वपूर्ण परीक्षाओ मे गुजरने वाले नौनिहालो को कैसे आने वाली दुश्वारियों से बचाया जाए। कोई बहुत बडी अनहोनी न हो जाए।

प्रान्तीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रिन्स मल्ल के बोल-

प्रान्तीय लोक निर्माण खण्ड के सहायक अभियंता प्रिंस मल्ल ने कहा दोनों पटरियों की झाड़ी साफ कराते हुए सड़क के गड्ढे में पत्थर आदि डालकर‌ बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ठीक करा दिया जायेगा।

जो सड़क गड्ढा मुक्ति अभियान मे अब तक नही ठीक हुई उसे विभाग तीन दिन के अन्दर ठीक कराने का कर रहा दावा

एन एच 727जी मुख्य मार्ग से जुड़ा 4 किलोमीटर लम्बा छपिया- गोदही जर्जर मार्ग को सम्बन्धित मार्ग को तीन दिन मे गड्ढा मुक्त कराने का दावा कर रहा है। लेकिन जो मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त अभियान में नही गड्ढा मुक्त हो पाया अब वह तीन दिन के अन्दर कैसे गड्ढा मुक्त होगा यह बात किसी के गले नही उतर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button