आचार्य पीठ लक्ष्मण किला में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भगवान का छठ महोत्सव

संत सेवा, गौ सेवा, विद्यार्थी सेवा की हमारे गुरु जी प्रमुख शिक्षा है- मैथिली रमण शरण जी
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम । भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम में भारत प्रसिद्ध आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किला मंदिर में भगवान का छठ उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। श्री राम नवमी के दिन भगवान का पावन जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर गौ संत परमार्थ सेवी श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज की अध्यक्षता एवं उनके प्रिय शिष्य श्री सूर्य प्रकाश शरण सूरज जी के व्यवस्थापकत्व में संचालित जन्मोत्सव में नित्य मंदिर में सिद्धहस्त संगीतज्ञों, गायकों, वादकों द्वारा बधाई गान प्रस्तुत किया गया। भगवान का छठ महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर संत, महंतो, भक्तों का वृहद भंडारा संपादित हुआ। भंडारे में समागत संत महंतो अतिथियों को अंग वस्त्र दक्षिणा भेंट विदाई प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर श्री अवधेश दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री राम कुमार दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री बलराम दास जी महाराज, हनुमत निवास पीठाधीश्वर स्वामी श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज, पत्थर मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर श्री महंत मनीष दास जी महाराज, डांडिया मंदिर के महामंडलेश्वर श्री गिरीश दास जी महाराज, हनुमत सदन पीठाधीश्वर श्री अवधेश दास जी महाराज, महंत श्री राम लखन दास जी महाराज, महंत श्री छोटू शरण जी महाराज, साकेत भवन के महंत श्री प्रिया प्रीतम शरण जी महाराज, महंत श्री मौनी जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महंत भक्त एवं अतिथि शामिल हुए।