मुख्यमंत्री ने छात्र को किया पुरस्कृत, भारत के रक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता है छात्र
मोहनलालगंज। काशीश्वर इंटर कॉलेज के छात्र ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित परिवार का नाम रोशन किया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
मोहनलालगंज के जैती खेड़ा निवासी मुन्ना लाल का पुत्र शिवकांत काशीश्वर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद मंगलवार को के डी सिंह बाबू स्टेडियम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र शिवकांत को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
शिवकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री से प्रमाण पत्र पाकर वह बहुत खुश है, आगे भी मेहनत से पढ़ाई करके वह प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करता रहेगा। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी व क्रीडाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा भी छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा।