उत्तर प्रदेशप्रयागराज
मुख्यमंत्री मणिपुर ने त्रिवेणी संगम में किया आस्था का स्नान, राष्ट्र की समृद्धि के लिए की प्रार्थना
महाकुंभ नगर, ०६फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और इस अलौकिक क्षण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला अनुभव बताया। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते हुए उन्होंने देश की शांति, एकता और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
स्नान के पश्चात मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि इस पावन संगम में खड़े होकर दिव्यता का आलिंगन होता है। इसका शीतल जल केवल शरीर को नहीं, बल्कि आत्मा को भी शुद्ध करता है और जीवन के समस्त बोझ हर लेता है।
इस शुभ अवसर पर उनके साथ मणिपुर सरकार के मंत्रीमंडल सहयोगी व विधायक भी उपस्थित रहे।