उत्तर प्रदेशप्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने का कलाग्राम का किया

प्रयागराज १९ जनवरी

बीके यादव/बालजी दैनिक

भ्रमण,भव्यता और सुंदरता का किया सराहना

केंद्र के प्रभारी निदेशक आशीष गिरि ने किया हार्दिक स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सेक्टर- 7 में संस्कृति मंत्रालय भारत, सरकार द्वारा स्थापित दिव्य, भव्य सांस्कृतिक गांव के रुप में बसा कलाग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कलाग्राम में एनसीजेडसीसी के आंगन को देखा और शिल्पकारों से बात की। कलाग्राम की भव्यता और सुंदरता की सराहना करते हुए माननीय संस्कृति पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का धन्यवाद व्यक्त किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलाग्राम पहुंचे सीएम योगी का आशीष गिरी, प्रभारी निदेशक (एनसीजेडसीसी) एवं श्री सुरेन्द्र कश्यप, सहायक निदेशक (प्रशासन एवं लेखा) तथा कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत उपस्थित रहे। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सातवें दिन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम की शुरूआत पद्मश्री विदुषी सुमित्रा गुहा ने गणेश वंदना जय गणेश गणनायक दयानिधि दयालु से की इसके बाद शिव भजन हर-हर शम्भू शिव महादेवा… शिव सदा शिव शम्भू अविनाशी तथा पवनमंद सुंगध शीतल अवधपुरी अति सुंदरम् की प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को राममय कर दिया। इसके बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने विविध रूपों में लोकनृत्यों के जरिए अपने माटी के सोंधी महक को कलाग्राम के मंच पर बिखेरा। कार्यक्रम के तीसरे पहर में आसिफ अली द्वारा लिखित नाटक समुद्र मंथन का मंचन चित्तरंजन त्रिपाठी के निर्देशन में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली के कलाकारों ने शानदार मंचन किया। यह नाटक देवों और राक्षसों के बीच हुए समुद्र मथन की पौराणिक कथा का जीवंत रूप प्रस्तुत करता है। नाटक समुद्र मंथन को देखने के लिए दर्शक काफी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button