अयोध्याउत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
बालजी दैनिक
अयोध्या l मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 20 नवम्बर 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी लगभग 02 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन होगा। इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी हनुमानगढ़ी व प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात सुग्रीव किला पर आगमन होगा, जहां सुग्रीव किला द्वार का उद्घाटन, संत सम्मेलन व दर्शन पूजन किया जायेगा। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।