मुख्यमंत्री योगी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन, लखनऊ में बनेगा साहिबजादा पार्क
बरेली । गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बाल दिवस शहादत कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की बलिदान गाथा को याद किया गया। इस कार्यक्रम में बरेली से व्यापारी नेता और जनसेवा ई-रिक्शा ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह बिट्टू भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिख और हिंदू समाज की एकता को रेखांकित करते हुए कहा, “आज हम जिस रूप में दिख रहे हैं, यह गुरु तेग बहादुर जी और चारों साहिबजादों के बलिदान की देन है। उनकी कुर्बानी को नमन करते हुए हमने निर्णय लिया है कि लखनऊ में साहिबजादा पार्क का निर्माण होगा। जिनकी दुकानें या अन्य निर्माण प्रभावित होंगे, उन्हें बेहतर सुविधाएं देकर मॉल में स्थान दिया जाएगा।”
हिन्दू और सिख समाज एक दूसरे का पूरक
उन्होंने आगे कहा, “हिंदू और सिख समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। इतिहास गवाह है कि हर हिंदू परिवार का सबसे बड़ा बेटा सिख बनकर देश और धर्म की रक्षा करता था। लेकिन कुछ लोग स्वार्थ के लिए इस एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमें ऐसी औरंगजेबवादी सोच से लड़ना होगा और गद्दारों को पहचानना होगा।”
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख, एमएलसी हरी सिंह ढिल्लों, और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह मौजूद थे। सभी ने चार साहिबजादों और गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मनजीत सिंह बिट्टू ने सिख धर्म की पगड़ी बांधकर सम्मानित किया
बरेली के मनजीत सिंह बिट्टू ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिख धर्म की पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सिख इतिहास और गुरु परंपरा पर चर्चा की। मनजीत सिंह ने गुरु परिवार के बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह कुर्बानी हर समाज के लिए प्रेरणादायक है।
शहादत को समर्पित कार्यक्रम में संकल्प
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों में बरेली के शरद गौतम, सोनू पाठक, और अन्य प्रमुख गणमान्य लोग शामिल थे।