उत्तर प्रदेशबरेली
मां के साथ सो रहा बच्चा गायब, गांव में मचा हड़कंप
बरेली । घर के अंदर रात में मां के साथ सो रहा बच्चा गायब हो गया थाना बिथरी चैनपुर पुलिस से शिकायत की अभी तक कोई पता नहीं लगा।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचोली गांव में कापड़िया , हरगोला बिरादरी के लोग गांव के लास्ट में रहते है उन्हीं में रवि का परिवार रहता है रात रवि की पत्नी मीना अपने 8 महा के बच्चे के साथ सो रही सुबह 5 बजे जब उन्होंने देखा तो बच्चा गायब था,बच्चा गायब होने की खबर से गांव में हड़कप बच गए गांव रवि और गांव के लोगों ने इधर उधर काफी तलाश किया बच्चा नहीं मिला मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर पुलिस जांच में जुट गई, बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है पुलिस ने टीम बनाकर बच्चा की तलाश शुरू कर दी है । खबर लिखे जाने तक बच्चा बरामद नही हो सका।