आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल मेले का हुआ आयोजन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह मे को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को ‘बाल मेले ‘का आयोजन हुआ l मेले का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे ने फीता काटकर किया l तत्पश्चात भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हे याद किया गया l मेले में को- लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों ने अपनी विभिन्न गतिविधियों जैसे कविता, कहानी सुनाना, वस्तुओं को छोटे से बड़े क्रम मे लगाना, अलग- अलग प्रकार की आकृतियों को छांटना का प्रदर्शन किया और विभिन्न शैक्षणिक स्टाल भी लगाए l कार्यक्रम मे अभिभावकों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा की बच्चों की प्रारंभिक बाल्यावस्था की शिक्षा और विकास मे परिवार और समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है l इस प्रकार के कार्यक्रमों से अभिभावक और समाज तथा को- लोकेटेड आंगनबाड़ी के बीच एक बेहतर समन्वय, संवाद तथा आत्मीय संबंध स्थापित होता है जो बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और समृद्ध बनाता हैl कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए एकादमिक रिसोर्स पर्सन राधे रमन यादव ने कहा की इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों के शैक्षिक यात्रा को बेहतर बनाते हैं बल्कि उनके समग्र विकास मे भी योगदान देते हैंl मेले मे बच्चों और अभिभावकों के लिए खेल तथा रचनात्मक गतिविधियों जैसे गुब्बारे फोड़ना, गेंद से बोतल गिराना, चित्र में रंग भरना, सब्जियों का समूहीकरण करना, सीधी रस्सी पर चलना का भी आयोजन किया गया l अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया l प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने आये हुए अतिथियों और अभी अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का संचालन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने किया lकार्यक्रम मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इबरार खान, ए. आर. पी.मनोज यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेंद्र मौर्य, सुधीर कुमार, रमेश सोनकार, अभि षेक ओझा, दिलीप गुप्ता, शार्दूल श्रीवास्तव, मकबूल आलम, नसीम अंसारी, हरिनारायण मिश्र, सरोज पांडे, प्रेम कुमारी, अनीता देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे l