बधिर एवं बौध्दिक अक्षम विद्यालय में बाल मेले का आयाेजन सम्पन्न

प्रयागराज 16.11.2024
बीके यादव बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राजीव गांधी बधिर एवं बौध्दिक अक्षम विद्यालय व कला एवं संस्कृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 135 वी जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार से आयाेजित इस मेले का विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे० रोहित रमेश जी ने उद्घाटन किया तथा नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर संस्थापक कुलाधिपति जे. एन. मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष शिक्षा विभाग के निदेशक श्री एस एस मिश्रा, डॉ० हिमांशु टण्डन, राजीव गांधी बधिर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कार्यक्रम संयोजिका अंजलि सिंह कला एवं संस्कृति समिति की अध्यक्षा सुश्री साधना त्रिपाठी, विद्यालय की समस्त शिक्षिका लाली देवी दिलीप मिश्रा, आशा देवी, बिनु त्रिपाठी, आरती सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।