बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल महोत्सव

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली (सीतापुर)। – श्री भागीरथ सरस्वती बाल विद्या मंदिर चौड़िया में बड़ी धूमधाम से मनाया गया बाल मेला महोत्सव।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रवीन्द्र रावत और उप प्रबंधक श्री कृतार्थ मिश्र ने दीप प्रज्वलन, ज्ञानदायिनी माँ शारदे और प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया।
मुख्य अतिथि और उप प्रबंधक ने फीता काटकर बाल मेला महोत्सव का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे जीवन में राष्ट्रवाद से बढ़कर कोई वाद नहीं हो सकता। छात्र रूपी युवा पीढ़ी ही भविष्य में संगठित और विकसित भारत का निर्माण करेगी इसलिए सभी विद्यार्थी महापुरूषों को अपनी स्मृतियों में रखकर स्वयं को योग्य बनाने का कार्य करें।
देश हमें देता है सब, हम भी तो कुछ देना सीखें। इन्हीं पंक्तियों के साथ उप प्रबंधक ने सभी विद्यार्थियों को देशप्रेम से ओतप्रोत प्रेरणादायक मार्गदर्शन किया। भारत माता के जयकारों से सम्पूर्ण परिसर गूंज उठा।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चाय, समोसा, चाउमीन, ब्रेड पकौड़ा, बर्गर, इमरती, जलेबी, मूँगफली, कबाब पराठा, चाट, चना, मटर, मोमोज, गुब्बारे, किराना, खेल पहेली, निशाना लगाओ, पानी बताशा, झूला सहित लगभग दो दर्जन दुकानें बहुत ही मनोयोग के साथ सजाई।
आए हुए अभिभावक जनों, क्षेत्रवासियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्यारे बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ बाल मेले का आनंद लिया।
इस अवसर पर मिश्रीलाल यादव, डॉ सुनील कुमार जी, मयंक शुक्ल, मोनू कश्यप जी, अमित यादव, आलोक यादव, धर्मेश शुक्ल जी, रानू कश्यप , सैदुल, जीवन लाल, मोनू कुमार, अनुज शुक्ल, जाग्रत मिश्र, अभिषेक वर्मा, राम नरेश, अर्जित यादव जी, सतीश यादव, सारिका शुक्ला, पूनम यादव, आरती यादव, इन्दू रावत, सुमन यादव, श्रीमती देवी, ज्योत्सना यादव सहित सैकड़ों अभिभावक, क्षेत्रवासी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।