कुठौंद से चित्रकूट धाम पैदल यात्रा का जत्था हुआ रवाना
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की विभिन्न ग्राम पंचायत से श्री श्री 1008 श्री मछखरा धाम फरहा महाराज एवं श्री श्री 1008 कमला कांत महाराज बाल हनुमान मंदिर गड़ेर भिंड की सुखद सानिध्य में चित्रकूट धाम के लिए पैदल यात्रा का जत्था कुठौंद के पंच वटी से 25 दिसम्बर दिन बुधवार को रवाना हुआ यात्रा महंत डॉक्टर कृष्ण अवतार तिवारी उर्फ कल्लू दद्दा ने बताया कि यात्रा का मार्ग पंचवटी होटल से मदारीपुर, जोलूपुर मोड,कदौरा,हमीरपुर, बरुआ सुमेरपुर, जसपुरा, पैनाली, बादा बाईपास मार्ग अतर्रा,भरत कूप,गुप्त गोदावरी, इसफटिकशिला, हनुमान धारा, रामघाट आदि की परिक्रमा की जाएगी तथा मार्ग में नागा स्वामी आश्रम स्फटिक शिला के पास श्री रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा और उसका विशाल भंडारा भी किया जाएगा कामतानाथ महाराजकी यात्रा में डॉक्टर कृष्ण अवतार तिवारी उर्फ कल्लू दद्दा,हमीर सिंह दाऊ बिचौली, कल्लू बाबा, प्रेमा नन्द महाराज, बड़े शुक्ला नाहिली, दादू महाराज नाहिली आदि भक्तों का जत्था कामता नाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गया