उत्तर प्रदेशसीतापुर
चौकी इंचार्ज ने निकला पैदल रूट मार्च

शांति बेवस्था बनाये रखने का दिया संदेश।
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर एसपी चक्रेस मिश्रा के निर्देशों मे शन्ति वेवस्था बनाये रखने हेतु कोतवाली देहात सीतापुर पुलिस चौकी बिजवार के इंचार्ज पवन मिश्रा ने पैदल रूट मार्च निकाल कर लोगो को शांति बनाये रखने का मैसेज दिया यह रूट मार्च बिजवार चौके से लेकर सीएमो ऑफिस, नेशनल हाइवे 24 व हुसैनगंज तक अपने सहयोगी पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया और जायजा लिया जिसमे सिपाही संदीप व समस्त पुलिस टीम उपस्थित रही।