उत्तर प्रदेशगोण्डा

शहरवासियों को नहीं मिल पा रही जाम के झाम से निजात

* जिला महिला अस्पताल के सामने मॉल होने से भीषण जाम से जूझते हैं राहगीर

* मरीजों को लेकर अस्पताल आने वाली एंबुलेंस भी होती हैं जाम का शिकार

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जिले के जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। इससे अतिक्रमण हटाने का अभियान और नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन का लगा बोर्ड निरर्थक साबित हो रहा है।

शहर को खूबसूरत बनाने और जाम से मुक्त रखने के लिए नगर पालिका परिषद के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भी शहर वासियों को न तो जाम से निजात मिल पा रही है और न अतिक्रमण से ही मुक्त हो रहे हैं। शहर में अतिक्रमण करने वालों का बोलबाला है। इसी वजह से प्रतिदिन शहर में लम्बा जाम लगा रहता है। जाम से निजात के लिए भले ही सड़क और पटरियों का अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान शहर में पार्किंग स्थल, नो पार्किंग जोन, वेंडिंग क्षेत्र और नो वेंडिंग जोन का निर्धारण किया गया है। इनसे संबंधित सूचना बोर्ड भी लगाया गया है, मगर न तो पूरी तरह अतिक्रमण हट सका है और न जाम से ही मुक्ति मिली है। नगर पालिका परिषद गोण्डा की ओर से चलाया गया अभियान और लगवाया गया बोर्ड बेमतलब साबित हो रहा है। कारण यह है कि जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा है, वहां बेधड़क वाहन पार्क हो रहे हैं और जहां नो वेंडिंग का बोर्ड लगाया गया है, उसके नीचे व आस-पास ही ठेलों तथा खोमचों की दुकानें लग रही हैं। गोण्डा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में गुरु नानक चौराहे पर लगे नो वेंडिंग जोन के बोर्ड के नीचे व अगल-बगल एक दर्जन से अधिक फल, सब्जी, मूंगफली, चाट आदि की दुकानें लगती हैं। चौक बाजार क्षेत्र का भी यही हाल है। नो पार्किंग में वाहन पार्क होते हैं और नो वेंडिंग जोन में ठेलों पर दुकानें सजती हैं। नो पार्किंग वाले इलाकों में पार्क वाहन व नो वेंडिंग वाले इलाकों में लगी दुकानें बोर्ड का मजाक उड़ाती हैं। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभागों की लापरवाही और नगर पालिका परिषद के अभियान चलाकर मौन साध लेने से ऐसा होता आ रहा है। नो पार्किंग इलाकों में पार्क वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। शहर के व्यस्त इलाकों में से एक पीपल चौराहे पर आमतौर पर जाम आए दिन जाम लगा रहता है। वहीं गुरु नानक चौराहे के पास जिला महिला अस्पताल, सूरज कंपलेक्स के सामने वाहनों की अवैध पार्किंग है, जहां शॉपिंग मॉल में भीड़ होने की वजह से वाहन सड़क तक खड़े होते हैं जिससे आने-जाने वाले वाहनों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इस वजह से जाम लगता है।सड़क पर ट्रैफिक की रेलिंग लगी हुई है। दोनों पटरियों का अतिक्रमण हटवाया गया है। इसके बावजूद आवागमन सुगम नहीं हो पा रहा है। इसका कारण सड़क पर ही वाहनों का पार्क होना है। यही हाल बड़गांव पुलिस चौकी, स्टेशन रोड इलाके का भी है।पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा के सामने वाहन पार्क होते हैं। इससे जाम लगता है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद गोण्डा के ईओ संजय मिश्रा ने बताया कि निरन्तर निरीक्षण करके अवैध दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button