तहसील प्रांगण में हो सीविल कोर्ट की शीघ्र स्थापना
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की तहसील मिश्रिख के अधिवक्ताओं ने तहसील मिश्रिख में सिविल कोर्ट की शीघ्र स्थापना किए जाने की मांग की है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के प्रशासनिक न्यायाधीश को सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी मिश्रिख के माध्यम से भेजा गया।मांग पत्र में कहा गया कि तहसील मिश्रिख में सिविल कोर्ट की स्थापना की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है।सिविल कोर्ट के भवन और कार्यालय का मानक के अनुरूप निर्माण जुलाई 2023 में ही पूर्ण किया जा चुका है ।और निर्मित भवन की चाभीअपर सत्र न्यायाधीश को वर्ष 2023 में ही हस्तगत हो चुकी है।
अधिवक्ताओं ने मांग की है कि सिविल कोर्ट की शीघ्र स्थापना की जाय ताकि वादकारियों को सुलभ न्याय मिले और सुगमता रहे।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना, नितिन गिरी,सिब्ते हैदर,प्रेम प्रकाश राजवंशी,रामजीवन सिद्धार्थ,राजेंद्र अवस्थी,आर डी राम,सुरेंद्र मोहन,नंद किशोर,नरेंद्र प्रताप सिंह सौरभ त्रिपाठी,प्रशांत त्रिपाठी दिव्यांक अवस्थी मनोज चौधरी,अजय पाण्डेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।