पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब किसान और पुलिस आमने-सामने हो गई। धरना दे रहे किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। इसके बाद पुलिस को किसानों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस गोले भी छोड़े।
बठिंडा के गांव दुननेवाला में धरना दे रहे किसानों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी। इस दौरान किसान उग्र हो गए। किसान और पुलिस आमने-सामने हो होने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।