स्वच्छ भारत, सुंदर भारत,crpf 93 बटालियन के नवजवानों ने रैली निकाली
दैनिक बालजी
लखनऊ। भारत सरकार का अभियान है की देश को स्वच्छ बनाया जाए यह शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 10 साल पहले शुरूआत किया था कि भारत देश को स्वच्छ देश बनाना है। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप के 93 बटालियन के श्री देवेंद्र नाथ यादव कमांडेंट के निर्देशन मे श्री अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उप कमांडेंट श्री राजीव थापा, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक नागेश्वर यादव, निरीक्षक अनुराग सिंह, निरीक्षक फसी खान आदि नौजवानों ने सफाई करके रैली निकाली लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने रैली में मौजूद सीआरपीएफ कैंप के उच्च अधिकारीगण सहित भारी संख्या में नवजवान तथा विकसित भारत शोध संस्थान न्यास के अध्यक्ष मनीष व क्षेत्रीय पार्षद विनोद यादव सहित इटिया बाबा बजरंग बली मंदिर के मुख्य पुंजरी पंडित पंकज दीक्षित व सदस्य विपिन रॉय आदि मौजूद रहे। लोगो को स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के प्रति जागरूक करते हुए हमारे नवजवानों ने समाज को एक नया मैसेज भी दिया।
हर किसी को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहिए तभी स्वच्छ भारत सुंदर भारत का मकसद पूरा होगा का संदेश देते हुए जनमानस में साफ सफाई हेतु जागरूक करने का संदेश दिया।