प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर मनाया गया ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’

प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ मनाया गया. दिनांक 03 अक्टूबर 2024 प्रयागराज मण्डल के प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जैसे स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन दिवस के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया था।
भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के पर स्वच्छता पखवाड़ा 01 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों व उसके आस-पास के क्षेत्रों को साफ़-सुथरा व स्वच्छ बनाना जा रहा है । स्वच्छता अभियान से जन सामान्य को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से स्टेशनों पर यट्रिओन को जागरूक किया जा रहा है।
आज प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों के प्लेटफार्मों, ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, सरकुलेटिंग एरिया, शौचालय में मशीनों द्वारा सघन सफाई अभियान चलाया गया. इसी क्रम में वैर, पनकी धाम, कानपुर सेंट्रल, जिगना, कानपुर अनवरगंज, प्रयागराज छिवकी, मैनपुरी, फतेहपुर, अलीगढ़ जंक्शन, एकदिल, फफूंद, हरदुआगंज पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्टेशन दिवस पर मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता के विभिन्न मानकों की जांच के साथ स्वच्छता की गुणवत्ता भी देखी गयी.