सरकारी नहर की भूमि पर खड़े यूके लिप्टस के पेड़ो को बिना किसी अनुमति के कटाकर किया साफ
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/ccdf5007-cf76-4d54-91d8-9ae0fc335969.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित के ग्राम उचौली मजरा अमटामाऊ निवासी एक दबंग किसान द्वारा अपने खेत के समीप नहर विभाग की भूमि पर खड़े हजारों रुपयों के कीमती भारी भरकम यूके लिप्टिस के पेड़ों को बिना किसी प्रशासनिक के कटाकर साफ करा दिया गया है । बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊचौली मजरा अमटामाऊ निवासी दबंग किसान विशम्भर यादव पुत्र परागी के खेत के पड़ोस से सरकारी माइनर निकला है । उसी के किनारे नहर की भूमि पर हजारों रुपयों कीमत के भारी भरकम 8 यूके लिप्टस के पेड़ खड़े थे । किसान विशम्भर ने नहर विभाग सहित किसी भी अधिकारी को कोई सूचना नही दी । और बिना किसी अनुमति के सभी पेड़ो को दबंगई से कटाकर साफ करा दिया है । ग्रामीणों की माने तो उन्होने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी । परंतु पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है । यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इस दबंग किसान के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।