“सेवा,सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम” के तहत नगरपालिका खैराबाद में सफाई कर्मियों को किया गया समान्नित

विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत किया गया जागरूक।संचारी रोग के रोकथाम हेतु तैयारियां हुई शुरू
नगरपालिका खैराबाद में 250 सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
खैराबाद सीतापुर
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज दिनांक 27 मार्च को सेवा सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैराबाद श्रीमती बेबी गुप्ता द्वारा अंग वस्त्र देकर सफाई मित्रों का सम्मान किया गया तथा नगर के सफाई में उनके योगदान की सराहना की गई अपने उद्बोधन में उनके द्वारा यह क्या कहा गया कि हमारे सफाई मित्र नगर की व्यवस्था के रीढ़ है और दिन रात मेहनत करके इस नगर को सुंदर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता एवं जनपद सीतापुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अभिषेक गुप्ता द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा किया गया एवं नगर के सृजनात्मक विकास के क्रम में नगर पालिका परिषद खैराबाद में कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि की नगर के विकास की कड़ी में रोज नए-नए आयाम जोड़ रहे हैं और अभी माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत ललियापुर पार्क जो गिडशीट अवस्था में पड़ा था उसके जुड़े उधर के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ 32 लख रुपए धन स्वीकृत किए गए हैं तथा अन्य कार्यों के लिए भी चाहे वह पेयजल व्यवस्था हो चाहे प्रकाश व्यवस्था हो तथा जल निकासी आदि व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यों की स्वीकृति मिली है अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता सफाई निरीक्षक मनोज राणा एवं निकाय के माननीय सभासदगण विष्णु कुमार, हबीब, मुन्नी, युसुफ खाॅ, उमेश जायसवाल, शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो0 मुर्सलीन, मोमिना, जफरयाब बेग, शकील अहमद,मो0 नसीम खाॅ, मो0 जावेद, सऊद अहमद, कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, राशदुन निशां, शायरून निशां, नासरा बानों, रोशन जहा सहित नगर के संभ्रांत नागरिकगण के साथ निकाय कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
250 सफाई कर्मियों की मेहनत का नतीजा हर जो आज खैराबाद नगर पालिका के सभी मोहल्ले साफ सुथरे रहते है। ज्यादातर बीमारी की वजह गंदगी की वजह से ही होती है ।अभी गर्मियों में संचारी रोग की रोक थाम के लिए नगरपालिका परिषद खैराबाद ने अभी से सभी तैयारियां कर ली है नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सफाई कर्मी भी हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण हिस्सा है आप लोग इसका सहयोग करे।