उत्तर प्रदेशलखनऊ
गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान एवं शपथ समारोह
मोहनलालगंज। बुधवार को “जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट” और “जन शिक्षण संस्थान” के तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत मोहनलालगंज के कालेवीर बाबा मंदिर परिसर में “स्वच्छता ही सेवा” के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम की अगुवाई में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ ली और इलाके में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मंदिर परिसर की सफाई की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधीजी के स्वच्छता को आगे बढ़ाना और समाज में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना था। आयोजकों ने सभी से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।