विशाल भंडारे के साथ शप्त दिवसीय महायज्ञ का समापन

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर । क्षेत्र के ग्राम कबरन में चल रही शप्त दिवसी शिव रुद्र महायज्ञ,रामकथा एवं श्रीमद्भागवत कथा का समापन भव्य जागरण एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ। इसके उपरांत शोभायात्रा के साथ विसर्जन कायर्क्रम गोमती नदी के तट पर स्थित बालेश्वर महादेव घाट में किया गया। वृन्दावन धाम से पधारे राधिका शरण महाराज एवं राधिका किशोरी के मुखारबिंद से सात दिनों तक दोपहर एवं रात्रि बेला में लगातार सत्संग एवं भगवान की लीलाओं की चर्चा का रसास्वादन ग्राम एवं क्षेत्रवासी कर रहे थे।इसके साथ ही शिव रुद्र महायज्ञ में समरसता एवं विश्व कल्याण की कामना की जा रही थी।अंतिम दिन विविध प्रकार की झाँकयो ने भक्तों का मन मोहा।यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद शुरू हुए विशाल भंडारे में ग्राम वासियो के साथ साथ क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर कथा के आयोजक मुख्य यजमान रामशंकर यादव,पार्वती, रामचन्द्र यादव,तुलसी यादव,सुरेंद्र यादव कोटेदार, इंद्रपाल,राजाराम यादव,चंद्रप्रकाश, रविन्द्र यादव,राम प्रताप,लवकुश यादव, देशराज,अंकित,प्रिंस,सुमित यादव,अमित यादव,कृष्णकुमार,शुभम,राहुल विपिन,छविराम सहित हजारो लोग मौजूद रहे।