1000 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

बरेली । विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को तैयारियां कीं गईं। सीएम 1000 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, सेतु निगम, जिला पंचायत, पशु पालन समेत अन्य विभागों की करीब 100 से ज्यादा परियोजनाएं शामिल हैं।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. और सचिव योगेंद्र कुमार ने रामगंगानगर आवास योजना में स्थित अपने कार्यालय का निरीक्षण किया। इसका निर्माण पूरा हो गया है, जिसकी फिनिशिंग कार्य के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री 27 मार्च को नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना स्थित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं।
बरेली विकास प्राधिकरण अपने नए कार्यालय का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों से करने की तैयारी में है। इसमें 142.67 करोड़ के 10 कार्य का शिलान्यास व 58.24 करोड़ के छह कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
इन कार्यों का होना है लोकार्पण
रामपुर रोड पर अवैद्यानाथ प्रवेश द्वार, इन्वर्टीज तिराहे पर अलखनाथ प्रवेश द्वार, बदायूं रोड पर तपेश्वरनाथ प्रवेश द्वार, डोहरा रोड पर वनखंडीनाथ गेट, रामगंगा नगर योजना सेक्टर आठ में बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण किया जाएगा।