सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा का किया निरीक्षण

अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ। आज दिनांक 18.10.2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री ओमकार राणा के निर्देशानुसार सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री राजेंद्र प्रसाद सरोज द्वारा राजकीय इण्टर कालेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के समय विद्यालय पठन पाठन सुचारू रूप से संपादित हो रहा था. सह जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को संबोधित किया गया.उन्होंने एक अच्छे विद्यार्थी में कौन कौन से गुण होने चाहिए,उसके बारे में विस्तार से बताया गया. उनके द्वारा विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने तथा एक दूसरे से मेल मिलाप बनाकर रहने के लिए बताया गया जिससे कि उनका ध्यान पढ़ाई से अलग किसी अनावश्यक कार्य में अपना समय बर्बाद न करें.उनके द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों का प्राथमिक कर्तव्य मन लगाकर पढ़ाई करना तथा अपने गुरुजनों, अपने माता पिता तथा बड़ो का सम्मान करना तथा उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी गई.प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह ने विद्यालय में पठन पाठन,फर्नीचर,स्वच्छता,पेयजल आदि के बारे में सह जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को अवगत कराया.सह जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय विद्यालय के पठन पाठन,सफाई आदि की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. इस अवसर पर सत्य प्रकाश,योगेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह,प्रतीक कुमार सिंह, अरविंद कुमार विश्वकर्मा,स्टेनो हरजीवन,रमेश सिंह सहित सभी स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे.