उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली में शीतलहर जारी 4.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, आगे भी रहेगी ठंड

बरेली । शीतलहर से ठिठुरन का सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा। आज नैनीताल, हल्द्वानी और मसूरी से भी कम तापमान बरेली में दर्ज हुआ।
दिनभर लोगों को सर्द हवा कंपकंपाती रही। अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे कम दर्ज हुआ। सर्वाधिक सर्द रात में जिला तीसरे स्थान पर रहा।
इंडियन मीटरोलॉजी डिपार्टमेंट (IMD) की वेबसाइट पर दर्ज तापमान पर गौर करें तो बरेली का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री और न्यूनतम 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि नैनीताल में अधिकतम पारा 21.3, न्यूनतम 6.3 डिग्री, हल्द्वानी का अधिकतम 20.0, न्यूनतम 10.7 डिग्री और मसूरी का अधिकतम 20.3 और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिनभर चली सर्द हवा

सुबह हल्का कोहरा छंटने के बाद करीब नौ बजे हल्की धूप निकली पर चल रही सर्द हवा ठिठुरन का अहसास कराती रही। जो जहां था वहीं, ठंड से निजात की कोशिश करता रहा। गर्म कपड़ों में लिपटकर और हेलमेट के साथ बाइक चलाते लोग नजर आए। शाम ढलते ही जगह-जगह अलाव जलने लगे। दिन में बाजार में रौनक रही पर शाम के साथ भीड़ कम हो गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से अब तीन दिन और शीतलहर रहेगी। हल्के बादल भी मंडराने के आसार बन रहे हैं। अनुकूल माहौल बनने पर दो दिन बाद कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button