उत्तर प्रदेशबरेली
कुंभ चलो कुंभ चलो कुंभ चलो
त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौक तक निकली गई महाकुम्भ जागरूकता यात्रा
दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली । कुम्भ चलो महाकुंभ चलो को लेकर जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस ने जागरूकता यंत्र निकली। जिसमे प्रशासनिक अमले के अलावा हजारों श्रद्धालुओं भागीदारी की।
इस बार 2025 माहकुम्भ प्रयागराज में पहुंचने को लेकर गुरुवार को त्रिबटीनाथ मंदिर आदिनाथ चौक तक जागरूकता यात्रा निकाली गई।जिसमें स्कुलीबच्चोँ सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया
महाकुम्भ जागरूकता यात्रा आज दोपहर 12 बजे श्री त्रिवटी नाथ मंदिर से लेकर चल आदिनाथ चौक डेलापीर तक जनमानस को
जागरूक किया गया। जिसमें बिथरी विधायक
डाक्टर राघवेंद्र शर्मा नबाबगंज विधायक एम पी आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।