इंफोटेक और अन्य प्रायोजकों का साराहनीय योगदान

बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l शानाकोडर द्वारा गेनबा सोपनराव मोझे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (GSMCOE) में आयोजित 24 घंटे की राष्ट्रीय स्तर की हैंकाथान का सफल आयोजन हुआ l इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट जे0के0 इंफोटेक एनजॉय और मनोज चौधरी की मैथ्स अकादमी का विशेष योगदान रहा l शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट एक प्रतिष्ठित एन0जी0ओ0 में छात्रों और युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहित किया जबकि जे0के0 इंफोटेक ने प्रायोजन के माध्यम से आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग किया l इसके अलावा एनजॉय और मनोज चौधरी की मैथ अकादमी ने भी प्रायोजकों के रूप में योगदान दिया l जिससे आयोजन को सफ़लतापूर्वक संपन्न करने में मदद मिली l यह आयोजन न केवल नवाचार और उद्धमिता को प्रोत्साहित करता है बल्कि समाज के उत्थान में शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट जे0के0 इंफोटेक् और वेटएंजॉय मनोज मैथ्स अकादमी जैसे संस्थानों के समर्पण को भी दर्शाता है l जी0एस0एम0सी0ओ0 और सभी आयोजकों के सहयोग से यह हैकाथान का आयोजन सफ़लतापूर्वक किया गया जो प्रेरणादायक और सफल रहा l