उत्तर प्रदेश
डॉक्टर्स टीम द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य
निःशुल्क कैंप लगाकर दर्जनों मरीजों को कर रहे दवा वितरित
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सरस्वती पाली क्लीनिक लखनऊ के डाक्टरों द्वारा क्षेत्र में निःशुल्क कैंप लगाकर दर्जनों मरीजो की जांच कर दवा वितरण की जा रही।
डा वैभव सिंह डा हेमंत सिंह डा लुकमान अंसारी डाक्टर डी के यादव की टीम द्वारा क्षेत्र के अटरिया- नील गांव रोड पर भगौती पुर चौराहा स्थिति सरस्वती पाली क्लीनिक पर शुक्रवार से निःशुल्क वी पी ,सुगर ,गठिया व अन्य बीमारियों की जांच कर मुफ्त में दावाएं दी जा रही है ।
डाक्टर राकेश यादव ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को जो लखनऊ नहीं पहुंच सकते उनके लिए कैम्प लगा कर क्षेत्र में ही कुशल डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है जिसके कारण तमाम मरीजो को आर्थिक राहत मिली है। आगे यह कैम्प चलता रहेगा।