उत्तर प्रदेशबरेली
कमिश्नर इलेवन, आईजी इलेवन क्रिकेट मैच
सीडीओ मेन ऑफ द मैच और एसएसपी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला
बरेली। एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में आज कमिश्नर XI और आईजी XI के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। जीसमें कमिश्नर XI ने 42 रन से जीत हासिल की।
मैच के बेहतरीन खेल पर सीडीओ जग प्रवेश को मैन ऑफ द मैच, एसएसपी अनुराग आर्य को बेस्ट बैट्समैन, डा. हरित को बेस्ट बॉलर और प्रमोद कुमार को बेस्ट फील्डर चुना गया।बसभी को ट्राफी आईजी राकेश कुमार ने प्रदान की। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डा. सोवन मोहंती मौजूद रहे।